संपादक की टिप्पणी
संपादक की टिप्पणी
“
ज्ञान को अंकुरित होने दो, जीवन को संपन्न होने दो ।
Editor's Note का हिन्दी रूपांतर
~ सोनू बिष्ट
ExpertX के प्रथम संस्करण में आपका स्वागत है । इस प्रकाशन को शुरू करते हुए हम हर्षित है और यह उम्मीद करते है कि यह संसारव्यापी समस्या के कारणों पर हमारी समझ को अग्रसर करने में और बेहतर मानव जाति के निर्माण में सहयोग करेगा।
जीवन कहाँ है, हम जीने में खो गए है ?
बुद्धिमत्ता कहाँ है, हम ज्ञान में खो गए है ?
ज्ञान कहाँ है, हम संसूचना में खो गए है ?
~~ टी.स. एलियट " द रॉक "(नाटक)
जो कुछ भी आज होगा वह उचित लगे या नहीं, किन्तु बुद्धिमत्ता हमेशा उचित होती है, यह स्पष्ट है और अनंत है ।
यह प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है, की जो भी वह सीखे उसे साझा करें। एक अनुभव असंख्य किताबों के बराबर है और साझा करने से ही दुनिया रहने के लिए एक श्रेष्ठतर जगह बनेगी।
अनेक वर्षों से, दुनिया ने सुप्रसिद्ध व्यक्तियों को ही ज्ञान प्रदान करते देखा है । उस वक़्त ज्ञान को आत्मसात करना बहुमूल्य था, उसे प्राप्त करना मूल्यवान था, यह अभी भी संसाधनों से युक्त लोगों का परमाधिकार है। किन्तु संसार अनंत ज्ञान से भरा हुआ है, हमें उसे सिर्फ खोजना है और दुनिया के सामने प्रस्तुत करना है।
दुनिया में कई विद्यालय अपने विद्यार्थियों को बुद्धिमत्ता देने में असमर्थ है । वर्तमान समय के साथ तालमेल बिठाते हुए, वे अच्छे बुरे तर्कों को सामने रख देते है। वही दुनिया के कई हिस्से अभी भी ठोस शिक्षा प्रणाली से वंचित है । और जहां विद्यालय है वहां शिक्षा मूल्यवान होती जा रही है।
“
ज्ञान को अंकुरित होने दो, जीवन को संपन्न होने दो ।
ExpertX, एक प्रयास है सभी के लिए किसी विषय पर निशुल्क विशेषज्ञता प्राप्त करने का।
अन्य कई संगठनों की तरह एक्सपर्ट एक्स भी यह विश्वास रखता है की ज्ञान का मार्गदर्शक सिद्धांत
एक ‘शक्ति’ है। हम 'अधिगम' को मौलिक मानव अधिकार के रूप में अग्रसर देखना चाहते है।
यद्यपि, हम सभी विशेषज्ञता से भरे हुए है, किसी न किसी क्षेत्र में मानव भागेदारी द्वारा इसलिए इसे अपने भीतर रखना उचित नहीं है, इसे साझा किया जाना चाहिए और सामान रूप से सम्मानित किया जाना चाहिए।
इस संसार में कई पीढ़ियाँ रही, अरबों ने ज्ञान अर्जित किया और अपने मस्तिष्क में ही लेकर दुनिया से चले गए। मानव संसाधन की आज तक की यह सबसे अर्थपूर्ण बर्बादी है, जिसका एहसास सदैव इंसान को हुआ है, इसलिए समय की यह मांग है की एक मिश्रित प्रयास किया जाये और इस डिजिटल युग में, ज्ञान को एक साथ रखकर परस्पर संबंध बनाए जाये। इस प्रयास से वर्तमान और भविष्य में सभी इसका उपयोग करके लाभ ले सकेंगे।
यह समझना अत्यंत आवश्यक है की सामाजिक मीडिया (Social Media) 21वी सदी की देन है, जहां जानकारी उतनी शुद्ध नहीं है, जितनी होनी चाहिए, इंसान आधार -सामग्री का उपभोग कैसे करेगा यह अभी किसी को नहीं पता। ज्ञान यहां यदा - कदा ही इस्तेमाल होता है, अतः हमें अपने प्रयास मे सचेत रहना चाहिए ।
हमारी यह सदी -पीढ़ी 'X' द्वारा संचालित है, जिसकी रफ़्तार सोच की गति से भी तेज है। जीवन शैली और डिजिटल युग में बदलाव पराध्वनिक है। जानकारी को अवशोषित और दोबारा बनाने का काम अनुभूति की दर से अत्यधिक गुना बढ़ रही है, हमें विशेषज्ञों की आवश्यकता, न केवल वर्तमान समय को समझने के लिए, बल्कि गहराई से उसके अर्थ को देखने के लिए भी है ।
पहला कदम उठाया जा चूका है.
ExpertX मे आपका पुनः स्वागत है।
To Comment: connect@expertx.org